याद आते है वो लम्हे बचपन के👶
वो माँ का हसता चेहरा👩🦱
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट का पेहरा🙃
वो रात मे तारे गिनना⭐
चांद को नीला नकाब ओढे देखना🌝
वो दोस्तो के साथ दिन भर खेलना⛹️♂️
हमेशा की तरह बिना बात के लढना 😠
वो पाठशाला मे उठक बैठक लगाना
दोस्तो के साथ शरारत करना👻
बेहनो के साथ बैठकर कहानी सुनना
फिर उन्हे बेमतलब के सवाल पूछना🤔
याद आते है वो लम्हे बचपन के👶
Comments
Post a Comment